जयपुर.गुलाबी नगरी में नन्हें बच्चों का एक फैशन शो 'कायफ़ा सुपर किड' का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास और आकर्षण के साथ रैंप वॉक किया, जहां पार्टी वियर कलेक्शन और अलग-अलग लुक देकर नन्हें मॉडल्स ने लुक देते हुए रैम्प वॉक किया.
कायफ़ा फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट की ओर से शहर के एक निजी होटल में हुए इस किड्स फैशन शो में हाई म्यूजिक की धुन पर बच्चों ने अपने हुनर का परिचय दिया, जहां विभिन्न आयु वर्ग के 40 से अधिक बच्चों ने 2 राउंड रैंप वॉक किया और अपने स्टाइल और ड्रेस से जुरी पैनल को इम्प्रेस करने की कोशिश की.