जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ढ़ांचागत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में नए उद्योगों के विकास के लिए सरकार की ओर से सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा. सचिव उद्योग आशुतोष पेंडनेकर की ओर से मुख्य सचिव को उद्योग विभाग का प्रस्तुतिकरण मंगलवार को दिया गया. प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किए जाने की ओर उद्योग विभाग निरंतर प्रयासरत है.
उद्योग सचिव ने प्रस्तुतिकरण में 2023 तक राज्य में औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक योजना को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत करते हुए बताया कि राजस्थान देश का भौगोलिक रूप से सबसे बड़ा राज्य होने के साथ ही यहां उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन एवं मानव संसाधन की उपलब्धता औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त है. उद्योग सचिव ने प्रस्तुतिकरण में राज्य की वर्तमान औद्योगिक स्थिति को प्रस्तुत करने के साथ ही 2023 तक राज्य में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को उल्लेखित किया. इनमें निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, निर्यात बढ़ोतरी तथा स्थानीय विकास को मुख्य रणनीतिक उद्देश्य बताया गया.