राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने वाले विभाग होंगे सम्मानित

राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मंगलवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के तहत प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने वाले विभागों को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा.

Chief Secretary meeting, जयपुर न्यूज
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने वाले विभाग होंगे सम्मानित

By

Published : Jan 28, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष स्मरणोत्सव के तहत सबसे प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने वाले सरकारी विभागों को आगामी 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बात मंगलवार को सचिवालय में आयोजित हुई उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा के दौरान ये बात कही.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रभावी गतिविधियां आयोजित करने वाले विभाग होंगे सम्मानित

सीएस डीबी गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और व्यवहार में लाने के लिए कला, साहित्य और संस्कृति विभाग को राज्य नोडल विभाग बनाकर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है. गत 2 अक्टूबर से निरंतर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि विभाग आपसी समन्वय के साथ वर्ष पर्यन्त तय समय पर गांधीजी के विचारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें.

उन्होंने सभी कार्यक्रमों की जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ताकि समय पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से बेहतर प्रचार-प्रसार किया जा सके. साथ ही उन्होंने सालभर सबसे ज्यादा प्रभावी गतिविधियां आयोजित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विभागों को सम्मानित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में 'मोदी है तो मंदी है' के नारे

मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों में गांधीजी के विचारों के प्रसार पर बल देते हुए कहा कि उच्च एवं स्कूली शिक्षा विभाग अधिक कारगर भूमिका निभाएं. उन्होंने विद्यार्थियों को पर्याप्त गांधी साहित्य वितरण करने के साथ गांधी जीवन पर चर्चा, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, गांधी दर्शन पर आधारित वाद-विवाद, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए. साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कस्तूरबा गांधी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने स्कूल-कॉलेजों में होने वाली गतिविधियों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए. बैठक में प्रमुख शासन सचिव कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग श्रेया गुहा ने विभागवार प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सभी गतिविधियां समयबद्ध संचालित करने और पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-अब सिलिकोसिस पीड़ित परिवाराें को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ

वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि भारत इंटीग्रेशन मिशन के माध्यम से आगामी 14 अप्रैल को समरसता दिवस तक विभिन्न महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अहिंसा एवं शांति प्रकोष्ठ की एडवाइजरी कमेटी के समन्वयक एसएस बिस्सा ने प्रकोष्ठ की ओर से संचालित की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details