जयपुर. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आज निवास पर पोस्ट एंजियोप्लास्टी चेकअप के लिए SMS अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आई. मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स ठीक आई हैं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आगे का उपचार जारी रहेगा. साथ ही, डॉक्टर्स की टीम के साथ प्रदेश में हृदय रोग संबंधी चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में भी सार्थक चर्चा हुई.
हम आपको बता दें कि सीने में दर्द होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) पहुंच कर अपना उपचार कराया था. मेडिकल टीम द्वारा सीएम गहलोत की जांच करने के बाद एंजियोप्लास्टी किया गया था.