राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी कुछ और दिन रहेंगे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में, Tweet कर दी यह जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) अभी कुछ और दिन मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगे. सीएम गहलोत की मेडिकल टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच कर चेकअप किया. चेकअप के बाद SMS अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सीएम गहलोत को और कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.

cm gehlot tweeted
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी कुछ और दिन रहेंगे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में

By

Published : Sep 6, 2021, 3:58 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आज निवास पर पोस्ट एंजियोप्लास्टी चेकअप के लिए SMS अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आई. मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स ठीक आई हैं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आगे का उपचार जारी रहेगा. साथ ही, डॉक्टर्स की टीम के साथ प्रदेश में हृदय रोग संबंधी चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के संबंध में भी सार्थक चर्चा हुई.

हम आपको बता दें कि सीने में दर्द होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) पहुंच कर अपना उपचार कराया था. मेडिकल टीम द्वारा सीएम गहलोत की जांच करने के बाद एंजियोप्लास्टी किया गया था.

गहलोत ने ट्वीट कर दी यह जानकारी...

पढ़ें :पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़, शक्ति प्रदर्शन के बीच ये कैसा संकेत ?

सीएम गहलोत की स्वास्थ्य जांच और देखने के लिए बनाए गए बोर्ड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास पर ही मेडिकल बोर्ड की देखरेख में रेस्ट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details