जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बनी सदाचार कमेटी के सदस्यों में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने बदलाव करते हुए 3 कांग्रेस विधायकों को शामिल किया है. वहीं, इस कमेटी से 3 मौजूदा सदस्य को भी हटाया गया है. अब सदाचार कमेटी में कांग्रेस विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा भी बतौर सदस्य शामिल रहेंगे. 9 सदस्यों वाली इस कमेटी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह को सभापति बनाया गया था. दीपेंद्र सिंह पायलट खेमे के ही माने जाते हैं.
यह भी पढ़ेंःCM गहलोत की ब्यूरोक्रेसी को हिदायत, गुड गवर्नेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
वहीं, पूर्व में इस कमेटी में शामिल विधायक हरीश मीणा, रोहित बोहरा और कृष्णा पूनिया को भी हटाया गया है, जिनके स्थान पर अब इन तीनों विधायकों को लिया गया है. चर्चा इस बात की भी है के आखिरी बदलाव क्यों किया गया. जिन विधायकों को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस दिए थे, अब उन्हीं को सदाचार कमेटी में शामिल करने और विधायकों के आने से व्यवहार की शिकायतों की जांच की जिम्मेदारी भी सौंपी है, जो चर्चा का विषय है.