जयपुर. प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ जबरदस्त हीटवेव चल रही है. ऐसे में मनरेगा में काम करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा श्रमिकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाए. साथ ही एक मेडिकल किट और ORS का पैकेट हर समय उपलब्ध रखा जाए.
भीषण गर्मी के चलते मनरेगा के समय में बदलाव, सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक के आदेश - लू के चलते बदला समय
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश में मनरेगा का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं. ताकि नरेगा श्रमिकों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके.
सचिन पायलट ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक जगह पर मनरेगा श्रमिकों के 5 से ज्यादा बच्चे होने पर एक महिला श्रमिक उनकी देखभाल के लिए रहेगी. इसके साथ ही पायलट ने मनरेगा के समय में भी बदलाव करते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया है. ताकि भीषण गर्मी से नरेगा श्रमिकों को राहत मिल सके.
वहीं पायलट ने प्रदेश में सड़क निर्माण पर बोलते हुए कहा कि इस समय बजट की कुछ कमी आई है. जिसको लेकर केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा गया है कि सड़क निर्माण में गति मिल सके. वहीं राजस्थान के वित्त मंत्रालय से भी आग्रह किया गया है कि वह जल्द से जल्द बजट मुहैया करा दें. ताकि ठेकेदारों को विभाग राशि का भुगतान कर सके और सड़क निर्माण का कार्य प्रदेश में सुचारू हो सके.