राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में कैश वैन ने 3 वाहनों को मारी टक्कर, बाइक में ब्लास्ट, एक की मौत, देखें LIVE CCTV

जयपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक बाइक में ब्लास्ट हो गया. वहीं मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

cash van, accident in jaipur, accident with bike, cash van accident in jaipur

By

Published : Oct 31, 2019, 11:16 AM IST

जयपुर. राजधानी के हसनपुरा इलाके में आर्मी एरिया रोड पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार ATM में कैश डालने वाली गाड़ी का कहर देखने को मिला. कैश वैन ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारी. जिसके चलते कैश वैन एक बाइक को घसीटते हुए काफी आगे दूर तक ले गई. ऐसे में बाइक में ब्लास्ट के साथ ही आग लग गई. वहीं दूसरी बाइक पर बैठे एक युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

कैश वैन ने 3 वाहनों को मारी टक्कर

यह भी पढ़ें- सेंट्रल जेल से छूटे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का हवाई फायरिंग कर किया स्वागत, Video Viral

दरअसल, वैशालीनगर थाना इलाके में देर रात खातीपुरा तिराहे से हसनपुरा की ओर जा रही कैश वैन एक बाइक से टक्कर के बाद उसे घसीटते हुए दूर तक ले गई. इस बीच बाइक सवार वहीं पर गिर गया. सड़क पर लोहे की रगड़ से उठी चिंगारी से आग लग गई और बाइक जलने लगी. आग की लपटें देख कैश वैन का चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बाइक पर बैठे मुख्त्यार अहमद को टक्कर मारने के बाद पलटी खा गया. जिसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्त्यार अहमद ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुविधा स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को

वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस और आर्मी के जवान पहुंचे. आग की चपेट में और कोई वाहन चालक नहीं आ जाए, इसे देखते हुए हसनपुरा रोड बंद कर दिया गया. कुछ ही देर में आग ने बाइक को लोहे के कबाड़ में तब्दील कर दिया. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं स्थानीय लोग भी मदद को दौड़े. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं ये पूरा हादसा पास ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

बता दें कि कैश वैन में हादसे के समय नकदी नहीं थी. ऐसे में हादसे के बाद पुलिस ने वैन को सीधा करवाया और जली हुई बाइक को किनारे कर यातायात सुचारू करवाया. लेकिन हादसे के बाद स्थानीय लोगों मे आक्रोश भी देखने को मिला. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details