जयपुर.राजधानी जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर शराब से भरा ट्रक लूटने के मामले में जयपुर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करधनी थाना पुलिस ने एक करोड़ रुपए की शराब से भरा ट्रक लूटने के मामले में 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे 315 बोर और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने लूटा गया ट्रक, 958 पेटी शराब और वारदात में उपयोग ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है.
आरोपियों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद चालक को हरियाणा में पटक कर फरार हो गए. मामले का खुलासा करते हुए एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को शराब के 1000 कार्टन लेकर जा रहे एक ट्रक को दादी का फाटक एक्सप्रेस हाईवे पर बोलेरो सवार बदमाशों ने जांच के लिए रुकवाया और ट्रक ड्राइवर को बोलेरो में डालकर ट्रक को लूट कर फरार हो गए.
पढ़ें-जयपुर में 2000 किलो नकली पनीर और 400 किलोग्राम क्रीम जब्त
हरिशंकर ने बताया कि आरोपियों ने आरटीओ का कर्मचारी बनकर चेकिंग के बहाने ट्रक को रुकवाया था और ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, बीच रास्ते में बदमाश ट्रक ड्राइवर को सड़क पर फेंककर चले गए. मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बोलेरो को चिन्हित किया और बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.