जयपुर.राजधानी में रुपयों के लेन-देन के चक्कर में व्यवसायी को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मामला जयपुर के बेनाड रोड पर दादी का फाटक के पास का बताया जा रहा है. पीड़ित के बेटे ने मुरलीपुरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल मुरलीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक फुटवियर व्यवसायी को रुपयों के लेन-देन के विवाद में सरेराह अगवा कर लिया गया, जिसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी को सुनसान जगह पर ले जाकर रातभर बंधक बना लिया. मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया. पुलिस की दबिश देने की सूचना मिलते ही बदमाश पीड़ित व्यवसायी को छोड़कर भाग गए, जिसके बाद व्यवसायी के बेटे लक्की ने मुरलीपुरा थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें:जोधपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, 60 ग्राम स्मैक समेत 4 Kg डोडा पोस्त बरामद
पुलिस ने मौका मुआयना किया है.साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने एक बदमाश को नामजद भी किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक मुरलीपुरा थाना इलाके में रहने वाले राम प्रसाद गुप्ता चप्पलों का व्यवसाय करते हैं. व्यवसायी ने रिंकू नाम के युवक से उधार रुपए ले रखे थे और रुपये नहीं लौटा पा रहे थे. इसकी वजह से युवक व्यवसाय को काफी दिन से रुपये देने के लिए धमका रहा था. व्यवसायी अपनी स्कूटी से बेनाड रोड से घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान दादी का फाटक के पास एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले स्कूटी को रुकवाया और जबरन व्यवसाई को कार में पटक कर ले गए. पूरी रात सुनसान जगह पर एक खेत में बंधक बनाकर रखा.
पढ़ें:अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई...18000 लीटर वाश नष्ट......50 लीटर शराब बरामद
वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के दबिश देने की सूचना पर आरोपी व्यवसायी को छोड़कर भाग गए, जिसके बाद व्यवसायी राम प्रसाद के बेटे लक्की ने मुरलीपुरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया.