राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LDC-2018 के दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को करना पड़ सकता है इंतजार...ये है बड़ी वजह - जयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से लिपिक ग्रेड द्वितीय-कनिष्ठ सहायक (एलडीसी) सीधी  भर्ती परीक्षा-2018 के दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है.

LDC-2018

By

Published : Mar 25, 2019, 7:18 PM IST

जयपुर. दरअसल, दूसरे चरण में होने वाली दक्षता और टंकण परीक्षा के आयोजन के लिए अभी मानक तय नहीं हो पाए हैं. इसके लिए बोर्ड ने राजस्थान लोक सेवा आयोग और कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो


एलडीसी सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का पिछले दिनों बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए पदों की संख्या के अनुसार केटेगरीवाइज 3 गुणा अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 36 हजार से अधिक अभ्यर्थी अस्थायी रूप से सफल घोषित किया था. अभी इन अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की टंकण एवं दक्षता परीक्षा के मानक तय नहीं हुए हैं. मानक तय करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए बोर्ड ने आरपीएससी और कार्मिक विभाग को पत्र भी लिखा है.


ऐसे में अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. गौरतलब है, कि बोर्ड ने पिछले साल अगस्त-सितंबर में 12456 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन तय समय में सभी कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण संबंधित विभागों द्वारा ये कदम उठाया जा सकता है. फिलहाल, सभी बाधाओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details