जयपुर. प्रदेश में बाजार अनलॉक होने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर शहर के बाजार खुल चुके हैं, और बाजारों में ग्राहक भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए, शनिवार को चांदपोल व्यापार मंडल ने अपने व्यापारियों को सुरक्षा किट बांटे है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक एक तरफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से चांदपोल बाजार को स्मार्ट रोड बनाने की कवायद दोबारा शुरू हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अब चांदपोल के व्यापारी भी कोरोना से बचाव के लिए स्मार्टनेस दिखा रहे हैं. बता दें कि चांदपोल व्यापार मंडल की ओर से बाजार के सभी व्यापारियों को फेस शिल्ड, हैंड ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया.
साथ ही व्यापारियों से समझाइश करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और ग्राहकों से भी करवाने की अपील की है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कोरोना के चलते बंद पड़े बाजार अब पूरी तरह से खुल चुके हैं.