जयपुर.नगरीय विकास प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत ने क्रेडाई राजस्थान और टाउनशिप डेवलपर्स एसोसिएशन के साथ गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के बिल्डर्स और डेवलपर्स ने रियल एस्टेट क्षेत्र में चल रही मंदी को दूर करने को लेकर सुझाव पेश किए.
इस मौके पर बैठक में क्रेडाई राजस्थान और टाउनशिप डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के 12 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रतिनिधियों ने लंबे समय से रियल एस्टेट मार्केट में चल रही मंदी और इस मार्केट को गति देने को लेकर सुझाव पेश किए. बैठक में रियल एस्टेट मार्केट से जुड़े प्रतिनिधियों ने मांग रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्मित आवासों को सर्विस टैक्स मुक्त रखा जाए. इसके अलावा वेयर हाउसिंग बनाने की गतिविधियों को अन्य राज्यों की तरह व्यवसायिक की बजाय औद्योगिक श्रेणी में रखा जाए. जिससे अधिक से अधिक इन वेयरहाउस का उपयोग हो सके.