जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान में नया मोड़ आ गया है. जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी ने सभी 6 विधायकों को व्हिप जारी कर निर्देशित किया है कि अगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपना वोट दें. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि यदि पार्टी के व्हिप की अवहेलना की गई तो दल-बदल कानून के तहत कार्यवाही होगी.
पढ़ें:आज पूरा मुल्क चिंतित है, क्योंकि डेमोक्रेसी खतरे में है: अशोक गहलोत
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यह व्हिप जारी की है. मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसका कांग्रेस में विलय नहीं हुआ है. हालांकि राजस्थान में बसपा के टिकट से जीतकर विधायक बने सभी छह विधायकों ने कांग्रेस में अपना विलय कर दिया था, और यह विधायक फिलहाल कांग्रेसी विधायकों के साथ फेयरमाउंट होटल में ही मौजूद हैं. बसपा इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी जाएगी.
इन विधायकों को जारी किया व्हिप
राजस्थान में जिन विधायकों को बसपा ने अपनी पार्टी का मानते हुए व्हिप जारी किया है उसमें राजेंद्र सिंह गुढ़ा, लाखन सिंह, दीपचंद, जोगिंदर सिंह अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली के नाम शामिल हैं. ये सभी विधायक 2018 के चुनावों में बसपा की टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन 2019 में सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.