राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिसवाले बीच सड़क कर रहे थे चौथ वसूली, लोगों ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

जयपुर में बीच सड़क पर पुलिसवाले अवैध वसूली कर रहे थे. लेकिन आमजन ने पुलिसवोलों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी है. जिसके बाद लोगों ने दोनों घूसखोर को पकड़ कर मुरलीपुरा थाने पहुंचे गए. जहां उनके खिलाफ ट्रक चालकों ने मामला दर्ज करवाया.

जयपुर न्यूज, जयपुर पुलिस न्यूज, Jaipur News, Jaipur Police News

By

Published : Aug 30, 2019, 3:41 AM IST

जयपुर.राजधानी में बीच सड़क पर खाकी की चौथ वसूली का मामला सामने आया है. जिसमें कांस्टेबल और होमगार्ड ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दिखे. ऐसे में लोगों ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों को सबक भी सिखाते हुए जम कर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों की LIVE पिटाई

दरअसल एनएच 8 हाइवे पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड बीच सड़क पर बजरी के ट्रकों को रुकवा कर चालकों से रुपए वसूल रहते हैं. लेकिन, ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर पुलिस कर्मियों की धुनाई कर दी. खास बात यह है कि होमगार्ड की जेब से करीब 23 हजार रुपये की नकदी भी मिली. जिसके बाद लोगों ने दोनों घूसखोर को पकड़ कर मुरलीपुरा थाने पहुंचे गए. जहां उनके खिलाफ ट्रक चालकों ने मामला दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें-एसआईटी गठन का निर्णय स्वागत योग्य : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

वहीं डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर मामले में कार्रवाई करते हुए अजमेर बाईपास चौराहे पर तैनात सभी 5 यातायात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही आरोपी कांस्टेबल और होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचो पुलिसकर्मियों में दरासिंह, अमरचंद, मोहनलाल, अशफाक, यशपाल और तेजपाल है.

यह भी पढ़ें- रामगढ़ बार के वकीलों का धरना जारी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें कि ये सभी पुलिसकर्मी जयपुर पुलिस लाइन में तैनात है और एक दिन पूर्व ही ट्रैफिक की ड्यूटी पर अजमेर बाईपास पर भांकरोटा क्षेत्र में भेजा गया था. लेकिन घूसखोरी की लत ऐसी है, कि यह मुरलीपुरा इलाके में जा पहुंचे और बीच सड़क पर चौथवसूली करने लगे. वहीं इससे पहले भी लगातार अवैध वसूली को लेकर शिकायत मिल रही थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने लाइव एक्शन की झलकियां देकर इनकी पूरी पोल ही खोल दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details