राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : BJYM ने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राजस्थान से जुड़ेंगे 50 चिकित्सक

राजस्थान में पीड़ितों को कोरोना संक्रमण के बचाने के लिए बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजयुमो की डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर 08068173286 का शुभारंभ किया. इस हेल्पलाइन नंबर पर राजस्थान के 50 चिकित्सक जुड़ेंगे. इस हेल्पलाइन नंबर पर डॉ. मरीजों को घर पर ही उपचार और अपनी सेवाएं देंगे.

जयपुर हिंदी न्यूज, Helpline number issued for Corona patients
भाजयुमों ने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी की डॉ. हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 28, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 4:36 PM IST

जयपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा युवा मोर्चा ने जहां पूर्व में BJYM केयर शुरू कर पीड़ितों की मदद की थी. वहीं इस कड़ी में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजयुमों की डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर 08068173286 का शुभारंभ किया.

भाजयुमो ने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी की डॉ. हेल्पलाइन नंबर

वर्चुअल तरीके से हुए इस डॉक्टर हेल्पलाइन के शुभारंभ कार्यक्रम में जयपुर भाजपा मुख्यालय से युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और उनकी टीम के प्रमुख सदस्य भी जुड़ें. इस दौरान जेपी नड्डा और मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तमाम प्रदेश के मोर्चे से जुड़े पदाधिकारियों को कोरोना काल के दौरान सेवा कार्य को और तेज गति से आगे बढ़ाने की अपील की. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही भोजन और अन्य मदद भी देने की अपील की.

BJYM डॉक्टर हेल्पलाइन में पूरे देश भर के करीब 4000 वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. यह चिकित्सक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ऑनलाइन नंबरों पर मौजूद रहेंगे. इन चिकित्सकों में राजस्थान के 50 चिकित्सक भी शामिल हैं जो निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे.

होम क्वॉरेंटाइन और कम लक्षण वाले मरीजों के लिए है उपयोगी

हिमांशु शर्मा भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के अनुसार डॉक्टर हेल्पलाइन शुरू करने का मुख्य मकसद देश भर में कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करना है जिनमें कोरोना के लक्षण कम हैं और चिकित्सकों की सलाह पर वो घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन लेकर उपचार करवा रहे हैं. शर्मा ने बताया कि ऐसे मरीजों और उनके परिजनों की कई शंकाएं होती है जिसका समाधान वरिष्ठ चिकित्सक इस हेल्पलाइन पर करेंगे.

पढ़ें-हमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जालसू में स्वास्थ्य केंद्रों का किया दौरा

बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू क्षेत्र में दौरा कर यहां संचालित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों से बातचीत की और मौजूदा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

Last Updated : Apr 28, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details