जयपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा युवा मोर्चा ने जहां पूर्व में BJYM केयर शुरू कर पीड़ितों की मदद की थी. वहीं इस कड़ी में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजयुमों की डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर 08068173286 का शुभारंभ किया.
वर्चुअल तरीके से हुए इस डॉक्टर हेल्पलाइन के शुभारंभ कार्यक्रम में जयपुर भाजपा मुख्यालय से युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और उनकी टीम के प्रमुख सदस्य भी जुड़ें. इस दौरान जेपी नड्डा और मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तमाम प्रदेश के मोर्चे से जुड़े पदाधिकारियों को कोरोना काल के दौरान सेवा कार्य को और तेज गति से आगे बढ़ाने की अपील की. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही भोजन और अन्य मदद भी देने की अपील की.
BJYM डॉक्टर हेल्पलाइन में पूरे देश भर के करीब 4000 वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. यह चिकित्सक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ऑनलाइन नंबरों पर मौजूद रहेंगे. इन चिकित्सकों में राजस्थान के 50 चिकित्सक भी शामिल हैं जो निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे.
होम क्वॉरेंटाइन और कम लक्षण वाले मरीजों के लिए है उपयोगी