राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने के विरोध में पैदल मार्च, BJP ने हेरिटेज निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - Rajasthan news

जयपुर में पौन्ड्रिक उद्यान में पार्किंग बनाने के विरोध में रविवार को बीजेपी ने पैदल मार्च निकाला. साथ ही हेरिटेज नगर निगम को ज्ञापन भी सौंपा. बीजेपी और विभिन्न सामाजिक संगठनों का कहना है कि निर्माण कर कोर्ट के आदेश की अवमानना की जा रही है.

BJP foot march in Jaipur, जयपुर न्यूज
पौन्ड्रिक पार्क को लेकर बीजेपी का पैदल मार्च

By

Published : Feb 12, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर. साल 2004 में हाईकोर्ट ने पौन्ड्रिक उद्यान में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाई थी. इसके बावजूद पार्क में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग का कार्य जारी है. जिसका लगातार विरोध भी हो रहा है. वहीं रविवार को बीजेपी और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया.

पौन्ड्रिक पार्क को लेकर बीजेपी का पैदल मार्च

पौन्ड्रिक पार्क विकास समिति और अन्य की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर हुई है. यहां प्रस्तावित पार्किंग प्रोजेक्ट को लेकर दायर जनहित याचिकाओं की प्रति राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता को दिलवाते हुए 15 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा है. इस बीच स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के नेतृत्व में शुक्रवार को पैदल मार्च निकालते हुए एक बार फिर हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर लोकबंधु को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पूर्व उपमहापौर और 11 वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे.

पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने बताया कि बीते 1 महीने से पौन्ड्रिक उद्यान में पार्किंग बनाए जाने का विरोध चल रहा है. कोर्ट में याचिका भी लगी हुई है और हाल ही में कुछ फुट खुदाई में ही यहां पानी भी निकल आया. फिर भी कांग्रेस सरकार मनमानी करते हुए यहीं पार्किंग बनाने पर आमादा है. जबकि नजदीक में ही नाले के ऊपर पार्किंग बनाई जा सकती है.

वहीं पूर्व उपमहापौर कहा कि उच्च न्यायालय ने 2004 में निगम को डायरेक्शन दिए हुए हैं कि पौन्ड्रिक उद्यान में किसी तरह का कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकता. इसके बावजूद हठधर्मिता करते हुए पार्किंग का काम किया जा रहा है. ऐसे में कोर्ट की अवमानना भी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के मूल प्रारूप में पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का कहीं भी नाम नहीं था. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हेरिटेज सिटी को संवारने के लिए मिला था. हेरिटेज को संरक्षित करना इनका मूल काम था लेकिन उस पैसे की बर्बादी दूसरे कार्य में की जा रही है.

यह भी पढ़ें.राहुल गांधी की सभा फ्लॉप शो, पीएम मोदी की आलोचना के सिवाय कुछ नहीं था भाषण में : वासुदेव देवनानी

उधर, हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने कहा कि फिलहाल मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. जहां तक कुछ फोटो खुदाई पर पानी निकलने का प्रश्न है. इस संबंध में स्मार्ट सिटी की ओर से तकनीकी सर्वे कराए गए हैं. उसी आधार पर प्रोजेक्ट बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details