राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमजन और कार्यकर्ताओं के लिए लिखा पत्र - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया कोरोना का दंश झेलने के बाद एक बार फिर से अस्वस्थ हो गए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और जनता के लिए एक भावुक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही लिखा कि स्वस्थ होते ही आपके समक्ष पूरी ऊर्जा के साथ जन सेवा में समर्पित रहूंगा.

satish puniya latest news, सतीश पूनिया की ताजा खबर
सतीश पूनिया का आमजन और कार्यकर्ताओं के लिए पत्र

By

Published : Nov 11, 2020, 6:19 PM IST

जयपुर.कोरोना का दंश झेलने के बाद फिर से अस्वस्थ हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने अपने समर्थकों को आमजन और कार्यकर्ताओं को एक भावुक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि पूरी तरह स्वस्थ होते ही उनके समक्ष पूरी ऊर्जा के साथ जन सेवा में समर्पित होंगे. बीते कुछ दिनों से डॉक्टर पूनियां गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे हैं.

दरअसल इस पत्र के जरिए डॉ. सतीश पूनिया ने आमजन कार्यकर्ता और समर्थकों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही इस पत्र के जरिए यह भी संदेश देने का काम किया है कि मौजूदा स्वास्थ्य की परिस्थितियों को देखते हुए वे आम कार्यकर्ता और जनता के बीच अगले कुछ दिनों तक उपस्थित नहीं हो पाएंगे. अपने पत्र में डॉ. पूनिया ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने लिखा कि छात्र जीवन से ही मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा संगठन के कार्य और जन सेवा में बीता है.

पढ़ेंःजयपुरः राज्य में खनिज के नए क्षेत्रों की खोज और खनन की कार्ययोजना बनेगी, राजस्व बढ़ाने पर रहेगा बल : अजिताभ शर्मा

लगभग तीन दशक से मैं विचार संगठन और जनता के लिए समर्पित होकर कार्य करता रहा हूं. जनप्रतिनिधि के नाते मैं अपने आमेर परिवार के लिए विपरीत परिस्थितियों में सेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा हूं और रहूंगा. वैश्विक महामारी कोरोना के पूरे कालखंड में भी जोखिम लेकर जुटा रहा.

हालांकि सावधानी रखते हुए भी सितंबर माह में मैं संक्रमित हो गया था और लगभग 15 दिन बाद ठीक होने के बाद वापस पार्टी के कार्यों और जनता के बीच सक्रिय हो गया, लेकिन मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने फिर से अपने जीवन को खतरे में डाल दिया और इस बार का संक्रमण इतना भयानक था कि मुझे अस्पताल की शरण लेना पड़ी और आप लोगों की दुआओं के कारण मैं अभी आंशिक रूप से स्वस्थ होकर चिकित्सक परामर्श पर विश्राम पर हूं.

पढ़ेंःगुर्जर आंदोलन : कैबिनेट सब कमेटी के साथ कर्नल बैंसला की वार्ता शुरू....

इस दौरान मेरा निजी कार्यालय आप की सूचना के आदान-प्रदान और समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. हमेशा की तरह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जन संवाद केंद्र में मेरे सहयोगी आपको सेवा देने के लिए कार्यरत है.

इस दौरान मेरे जनसंवाद केंद्र के फोन नंबर और व्हाट्सएप नंबर आदि पर भी संपर्क कर सकते हैं. पूनिया ने लिखा कि मैं पूर्णता स्वस्थ होते ही आपके समक्ष पूरी ऊर्जा के साथ जन सेवा में समर्पित रहूंगा. मैं यथासंभव कोशिश करूंगा कि मैं भी फोन पर आप से जुड़ा रहूं. कष्ट के लिए क्षमा और आशा करता हूं कि आप सहायता में सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details