जयपुर. पिछले 34 दिन से प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. विधानसभा में सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि प्रदेश सरकार बहुमत साबित करके ऐसे खुश हो रही हो, जैसे कि कुंवारे की शादी हो गई हो. जबकि ये तो पहले से ही शादीशुदा थे. इनके पास पूरा बहुमत था. विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने ये बात कही.
सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार पहले ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई थी. ऐसे में बहुमत साबित करने की नौबत आनी ही नहीं चाहिए थी और उसके बाद इस प्रकार से खुशी मनाने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि सदन के भीतर ना तो कांग्रेस नेता या मुख्यमंत्री के पास कोई कंटेंट था और ना ही कहने को बहुत कुछ, सिवाय भाजपा पर आरोप लगाने के अलावा और कोई बात सदन में सत्ता पक्ष के लोगों ने कही ही नहीं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकार को अपराध किसान बेरोजगार आदि मुद्दों पर अपनी बात रखना चाहिए थी, लेकिन अपने घर का झगड़ा और दोष भाजपा पर लगाने के अलावा कुछ नहीं हुआ.
पढ़ें-राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का 'जादूगर' भी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध हैः पूनिया