जयपुर.कांग्रेस महंगाई के खिलाफ शनिवार को रैली करने जा रही है. एक ओर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में लगे हैं. वहीं दूसरी और बीजेपी को यह रैली रास नहीं आ रही है. बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि जिस राज्य में सबसे ज्यादा महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल मिलता हो, वहां की सरकार महंगाई हटाओ के नारे के साथ रैली निकाले, इससे जनता भ्रमित होने वाली नहीं है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी रैली करने जा रही है. जयपुर में होने वाली इस रैली का नाम दिया है महंगाई हटाओ रैली लेकिन वास्तविकता में देखे तो कांग्रेस पार्टी अपनी गिरेबान में झांक कर देखे. गहलोत सरकार एशिया में सबसे महंगी बिजली आम उपभोक्ता को दे रही है. पूरे देश के अंदर राज्यों ने पेट्रोल-डीजल में वैट घटाने का काम किया लेकिन गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने वैट घटने से पहले इतना बढ़ा दिया कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान (VAT on Petrol in Rajasthan) में मिल रहा है.
महंगाई हटाओ रैली पर रामलाल शर्मा का बयान यह भी पढ़ें.Mehangai Hatao Rally: रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर, कहा- राजस्थान की वीर भूमि से जो हुंकार गूंजेगी वह पूरे देश में सुनाई देगी
शर्मा ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख ले. सरकार को पहले आम जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध करानी चाहिए. जिससे आम जनता को राहत मिलेगी. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस विज्ञापन छपवा रही है लेकिन इससे कांग्रेस की नाकामी साफ दिख रही है. रामलाल ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ आलाकमान खुश करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है.
यह भी पढ़ें.Congress Mega Rally 2021 : महारैली के लिए जुटने लगे दिग्गज, होर्डिंग दे रहे राहुल गांधी के री-लॉन्चिंग के संकेत
पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम का नाम शीर्ष नेतृत्व खुश हो या राहुल गांधी को प्रमोट आयोजन नाम नहीं दिया जा सकता. इसलिए इसको महंगाई हटाओ रैली नाम दिया. लेकिन आम जनता समझ चुकी है कि किस तरीके से कांग्रेस की सरकार काम कर रही है. उनके झांसे में अब आम जनता आने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस स्टेडियम की कैपेसिटी 30 हजार लोगों की है, वहां पर 20 हजार लोग से ज्यादा शामिल नहीं होंगे लेकिन दावा किया जा रहा है कि 2 लाख लोग आएंगे. जनता का जनसमर्थन बीजेपी के साथ है, उनके साथ नहीं है. कांग्रेस की कथनी और करनी सामने आ चुका है.