जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जयपुर में ये शिविर मानसरोवर स्थित परशुराम भवन में लगाया गया, जहां 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
रक्तदान शिविर का शुभारंभ जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने किया. इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष रितेंद्र सिंह सहित युवा मोर्चा से जुड़े प्रदेश और जयपुर शहर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. रितेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप में करीब 500 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है. अब ये युवा हर 3 माह में बीजेपी की ओर से लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे.
जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत पार्टी के हर मोर्चे को किसी ना किसी कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. शर्मा के अनुसार कैंप में एकत्रित किया गया रक्त देश के सैनिक, कोरोना वॉरियर्स के काम आएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम होंगे जिसके जरिए पार्टी जन सेवा के कार्यों में जी-जान से जुटेगी.