राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP सेवा सप्ताह के तहत युवा मोर्चा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, अब हर तीन माह में लगेगा कैंप

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी की ओर से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतगर्त शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में सभी युवाओं ने हिस्सा लिया और 125 यूनिट रक्तदान किया, जो देश के सैनिकों और कोरोना वॉरियर्स के काम आएगा.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 18, 2020, 5:23 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जयपुर में ये शिविर मानसरोवर स्थित परशुराम भवन में लगाया गया, जहां 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर का शुभारंभ जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने किया. इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष रितेंद्र सिंह सहित युवा मोर्चा से जुड़े प्रदेश और जयपुर शहर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. रितेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप में करीब 500 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है. अब ये युवा हर 3 माह में बीजेपी की ओर से लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे.

जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत पार्टी के हर मोर्चे को किसी ना किसी कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. शर्मा के अनुसार कैंप में एकत्रित किया गया रक्त देश के सैनिक, कोरोना वॉरियर्स के काम आएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रम होंगे जिसके जरिए पार्टी जन सेवा के कार्यों में जी-जान से जुटेगी.

पढ़ें-मुहाना मंडी को सप्ताह में 1 दिन बंद कर सैनिटाइज करने के लिए सीएम गहलोत को लिखा पत्र

शिविर में ये नेता रहे मौजूद...

शिविर में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश भाजपा मंत्री अशोक सैनी भादरा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक, वरिष्ठ नेता मनोज शर्मा, मोर्चा शहर प्रभारी सुमित अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीक्षा खंडेलवाल, युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष गणेश चौधरी, कमलेश टांक, वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह और युवा बोर्ड के पूर्व सदस्य आशीष मेहता सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details