राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा खोलेगी अपने पत्ते - Former Prime Minister Manmohan Singh

मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट को लेकर भाजपा अपनी रणनीति का ऐलान मंगलवार यानी 13 अगस्त शाम तक कर देगी. इस संबंध में भाजपा के प्रमुख नेता और विधायकों की अहम बैठक बुलाई गई है.

राजस्थान भाजपा की खबर, bjp news

By

Published : Aug 12, 2019, 6:19 PM IST

जयपुर. राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा अपने पत्ते 13 अगस्त को ही खोलेगी. वहीं, इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में होने वाली बैठक के तुरंत बाद भाजपा नेता प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ गवर्नर को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान भाजपा तय करेगी रणनीति

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार मंगलवार दोपहर 4 बजे होने वाली इस अहम बैठक में ही पार्टी तय करेगी कि उपचुनाव में बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारे या नहीं. हालांकि, यह माना जा रहा है कि भाजपा इस उपचुनाव में खुद का प्रत्याशी उतारे जाने के बजाय अन्य प्रत्याशी को ही अपना समर्थन देकर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मत डालेंगे.

पढ़ें:राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव महज औपचारिकता, आंकड़े तो यही कह रहे हैं

लेकिन यदि अन्य कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतरा तो भाजपा कांग्रेस को वॉक ओवर दे देगी. वहीं, इस बैठक के तुरंत बाद भाजपा के विधायक और सांसद शाम 5 बजे राजभवन पहुंच कर गवर्नर को ज्ञापन देंगे. प्रदेश में बढ़ती दलित अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ इस ज्ञापन के जरिए राज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details