जयपुर.भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल आज जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत भी किया गया. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती बेन शियाल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A1-9643 से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर स्वागत भी किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान से प्रभारी संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के द्वारा रविवार को कोर ग्रुप की बैठक भी प्रस्तावित की गई है. ऐसे में यह दोनों बड़े नेता कल कोर ग्रुप की बैठक में शामिल भी होंगे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा की मानें तो 24 जनवरी को शाम को 4 बजे भाजपा की कोर कमेटी की पहली बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी. शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर में एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम भी रहेगा. इस दौरान अरुण सिंह प्रदेश के संगठनात्मक विषय पर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी.