राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल पहुंची जयपुर - भारती बेन शियाल पहुंची जयपुर

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

jaipur news, bharti ben shial
राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल पहुंची जयपुर

By

Published : Jan 24, 2021, 1:50 AM IST

जयपुर.भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल आज जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत भी किया गया. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती बेन शियाल एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A1-9643 से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर स्वागत भी किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

राजस्थान सह प्रभारी भारती बेन शियाल पहुंची जयपुर

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान से प्रभारी संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के द्वारा रविवार को कोर ग्रुप की बैठक भी प्रस्तावित की गई है. ऐसे में यह दोनों बड़े नेता कल कोर ग्रुप की बैठक में शामिल भी होंगे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा की मानें तो 24 जनवरी को शाम को 4 बजे भाजपा की कोर कमेटी की पहली बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी. शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर में एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम भी रहेगा. इस दौरान अरुण सिंह प्रदेश के संगठनात्मक विषय पर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Ground Report : सरकार बदली, मंत्री बदले, निगम का बोर्ड भी बदला, लेकिन नहीं बदली चौमूं हाउस सर्किल की परिस्थितियां

शर्मा के अनुसार दोपहर 1 बजे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की प्रदेश महामंत्री के साथ बैठक होगी, जिसमें प्रदेश सह प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश संगठन महामंत्री प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहेंगे. शर्मा के अनुसार कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत समेत भाजपा के तमाम बड़े चेहरे भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details