जयपुर. भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सरकार पर हमला बोला. शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि शहरों के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ग्रामीण क्षेत्र में अपना कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का हक छीना जा रहा है.
पढ़ेंःकोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई
शर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का जो अभियान चला रखा है, इस अभियान के अंदर भी कई प्रकार की कमी खामी है. पहली बात तो यह है कि वैक्सीन प्रतिदिन नहीं लगाई जा रही और वो भी तीन-चार दिन अंतराल के बाद सेंटरो पर वैक्सीन भेजी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस आशा और उम्मीद के साथ बैठे रहते हैं कि आज वैक्सीन आएगी और आज मेरा टीकाकरण होगा और यदि वैक्सीनेशन सेन्टरों पर वैक्सीन आ भी जाती है तो लोगों को चार-पांच घंटे लाइन में लगने के उपरांत भी निराश होकर ही घर लौटना पड़ता है.