जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की ओर से अजमेर में कांग्रेस नेताओं से लिए जा रहे फीडबैक कार्यक्रम के दौरान जुटी भीड़ पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने डोटासरा और अजय माकन पर फीडबैक के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना का आरोप लगाया है.
भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर लगाया आरोप कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर अजमेर में कांग्रेस नेताओं की जुटी भीड़ और पायलट गुट के कार्यकर्ताओं की ओर से गहलोत गुट से जुड़े नेताओं के पोस्टर फाड़ने के मामले में भी कटाक्ष किया. कालीचरण सराफ ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने 1 महीने के मुलाकात के कार्यक्रम रद्द करते हैं, तो वहीं दूसरी और उन्हीं की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के प्रभारी फीडबैक के नाम पर अजमेर में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.
पढ़ें-अजमेर में पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा को बताया धोखेबाज, गहलोत समर्थक गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े
सराफ ने कहा कि जिस प्रकार का घटनाक्रम अजमेर में पायलट गुट के समर्थकों ने पोस्टर फाड़कर किया वो साफ तौर पर दर्शाता है कि कांग्रेस में सत्ता की लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान कोरोना की रोकथाम पर नहीं है बल्कि सत्ता की लड़ाई पर है.
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर के दौरे पर थे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात भी की, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से जुड़ी सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना हुई.
पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन अजमेर दौरे पर, वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात
वहीं, इस फीडबैक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट गुट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वहां लगे गहलोत गुट के गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक राकेश पारीक को अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने तक जाना पड़ा.