राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री के बयान को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक, कहा- गुढ़ा और CM गहलोत महिलाओं से मांगें माफी - bollywood actress katrina kaif

गहलोत सरकार (Gehlot Government) में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha) की ओर से अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Bollywood Actress Katrina Kaif) की गालों की तरह सड़क बनाने वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा (BJP Leader Suman Sharma) ने इस बयान को शर्मनाक बताया है.

BJP leader Suman Sharma targeted Rajendra Gudha
मंत्री गुढ़ा के बयान को महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक

By

Published : Nov 24, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर.गहलोत सरकार (Gehlot Government) में राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सड़क की तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Actress Katrina Kaif) के गालों से करने के विवादित बयान पर अब सियासत भी गरमा गई है. राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा (BJP Leader Suman Sharma) ने मंत्री के इस बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस नेताओं को महिला विरोधी करार दिया.

शर्मा ने कहा कि इस बयान के लिए मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. सुमन शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह मांग की. शर्मा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि सरकार के मंत्री अपने क्षेत्र में जनता के बीच सड़क की तुलना अभिनेत्री की गाल से करते हैं, जो पूरी महिला जाति का अपमान है. कांग्रेस नेताओं की महिला विरोधी मानसिकता का परिचय भी है. शर्मा ने कहा कि मंत्री के इस बयान का राजस्थान की संपूर्ण महिलाएं प्रतिकार करेंगी.

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक

पढ़ें. हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा...

गौरतलब है कि राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों को लेकर उठी शिकायत की चर्चा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से करते हुए यह कह दिया कि मेरे गांव में कैटरीना कैफ (Bollywood Actress Katrina Kaif) के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

गुढ़ा ने इससे पहले यह भी कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी (Hema Malini) के गालों जैसी बनना चाहिए और फिर खुद ही बोले कि हेमामालिनी अब बुढ़ी हो गई हैं. फिर गुढ़ा ने वहां मौजूद लोगों से मौजूदा दौर की अभिनेत्री का नाम पूछा और कहा कि मेरे क्षेत्र में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क बननी चाहिए.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details