जयपुर.गहलोत सरकार (Gehlot Government) में राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सड़क की तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Actress Katrina Kaif) के गालों से करने के विवादित बयान पर अब सियासत भी गरमा गई है. राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा (BJP Leader Suman Sharma) ने मंत्री के इस बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस नेताओं को महिला विरोधी करार दिया.
शर्मा ने कहा कि इस बयान के लिए मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. सुमन शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह मांग की. शर्मा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि सरकार के मंत्री अपने क्षेत्र में जनता के बीच सड़क की तुलना अभिनेत्री की गाल से करते हैं, जो पूरी महिला जाति का अपमान है. कांग्रेस नेताओं की महिला विरोधी मानसिकता का परिचय भी है. शर्मा ने कहा कि मंत्री के इस बयान का राजस्थान की संपूर्ण महिलाएं प्रतिकार करेंगी.