जयपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. जिसे लेकर शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में राज्य के सांसदों और पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. जहां गांधी संकल्प पदयात्रा की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई.
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को मीडिया से बत करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद के नेतृत्व में गांधी संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. इस पदयात्रा में विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पूनिया ने बताया कि महात्मा गांधी का हमारे देश के लिए बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में उनकी 150वीं जयंती 2 अक्टूबर से बीजेपी की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे जो 30 अक्टूबर तक चलेंगे.