राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में भाजपा ने 162 वार्डों में नहीं उतारे प्रत्याशी, निर्दलीयों का करेगी समर्थन - निकाय चुनाव में भाजपा

प्रदेश के 49 निकायों के 2105 वार्डों में बीजेपी ने 162 वार्डों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जानकारी दी है कि पार्टी उन वार्डों पर सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करेगी.

Rajasthan Municipal Election News, निकाय चुनाव न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 11:31 PM IST

जयपुर.प्रदेश के 49 निकायों में होने वाले चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने शत प्रतिशत वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. इन चुनाव में 2105 वार्डों में से 162 वार्ड ऐसे हैं, जहां भाजपा के सिंबल पर कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतरा. इन वार्डों में भाजपा निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देगी.

निकाय चुनाव में भाजपा ने 162 वार्डों में नहीं उतारे प्रत्याशी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जानकारी दी है कि निकाय चुनाव प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठकों में व्यापक विचार विमर्श करने के बाद ये निर्णय लिया गया था. पूनिया के अनुसार 162 वार्डों में वहां के सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: टिकट वितरण से नाराज बागी बढ़ा सकते हैं पार्टी की मुसीबत

वहीं पूनिया ने यह भी बताया कि इस चुनाव में अधिकांश वार्डों में युवा कार्यकर्ता और नए चेहरों को प्राथमिकता प्रदान की गई है. वहीं इस बार भाजपा ने महिला युवा के साथ अल्पसंख्यक वर्ग के भी कई कार्यकर्ताओं को अपने प्रत्याशी बनाने में प्राथमिकता दी है. गौरतलब है कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details