जयपुर.प्रदेश के 49 निकायों में होने वाले चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने शत प्रतिशत वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. इन चुनाव में 2105 वार्डों में से 162 वार्ड ऐसे हैं, जहां भाजपा के सिंबल पर कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतरा. इन वार्डों में भाजपा निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जानकारी दी है कि निकाय चुनाव प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठकों में व्यापक विचार विमर्श करने के बाद ये निर्णय लिया गया था. पूनिया के अनुसार 162 वार्डों में वहां के सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा.