जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई एक और योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. इस बार सरकारी स्कूलों में संचालित अन्नपूर्णा दूध योजना को बंद करने के निर्णय पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा राज में शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया और साथ ही आगामी दिनों में इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है.
शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान की गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछली भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का ही काम किया है. फिर चाहे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हो या फिर अन्नपूर्णा रसोई योजना जिसका नाम बदल कर उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हो या फिर टोल फ्री योजना जो बंद कर दी गई है. शर्मा ने कहा कि ये सब योजनाएं जनता के हित में थी और आम जनता को इससे लाभ भी हो रहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसको बंद करके जनता के हितों पर कुठाराघात किया है.