जयपुर.प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों के नतीजे आ चुके हैं. नतीजे साफ बताते हैं कि बड़ी संख्या में निकाय ऐसे हैं, जहां निर्दलीयों के सहारे निकायों के बोर्ड बनेंगे. क्योंकि कांग्रेस के 19 और बीजेपी के 24 बोर्ड पूर्ण बहुमत से बनते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बाकी बचे 46 नगर निकाय ऐसे हैं, जहां पार्टियों को बाड़ेबंदी करनी होगी और इस काम में दोनों ही पार्टियां जुट गई हैं.
जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने जीते हुए प्रत्याशियों को दो चुनाव खत्म होते ही बाड़ेबंदी में ले लिया था. लेकिन निर्णायक साबित होने वाले निर्दलीयों को भी बाड़ेबंदी में लाने के लिए हर तरीके के प्रयास होंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब इन निकाय चुनाव में बोर्ड बनाने के लिए जमकर खरीद-फरोख्त होगी. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस अपनी सरकार का असर दिखाती नजर आएगी तो बीजेपी अपनी पार्टी का असर दिखाती हुई. ऐसे में जहां निर्दलीय बोर्ड बनाएंगे, वहीं कई जगह खरीद-फरोख्त होने के भी आसार हैं.