जयपुर.सीएम गहलोत ने तीन प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए किसानों और बेरोजगारों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री ने पहले प्रस्ताव में राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना-2019 (दीर्घकालीन) के लिए 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.
राजस्थान में किसानों और बेरोजगारों को बड़ी राहत इस निर्णय से किसानों को दीर्घकालीन ऋण माफी योजना का लाभ मिल सकेगा, साथ ही किसानों की रेहन रखी गई भूमि मुक्त होकर दोबारा उनके नाम पर दर्ज हो सकेगी. वहीं दूसरे प्रस्ताव में मुख्यमंत्री गहलोत ने चालानी गार्ड के 876 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है. इनमें हेड कांस्टेबल के 132 तथा कांस्टेबल के 744 पद शामिल हैं.
पढ़ें : राजस्थान के 15 जिलों में 'यूरेनियम' मिलने की संभावना, AMD ने हेलीबोर्न जियोलॉजिकल सर्वे करने का रखा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विचाराधीन बंदियों की न्यायालयों में पेशी के लिए उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी और न्याय प्रक्रिया को गति मिलेगी. वहीं तीसरे प्रस्ताव में सीएम ने नर्मदा नहर परियोजना को पूर्ण करने के लिए राज्यांश के रूप में 183.90 करोड़ सहित 247 करोड़ 45 लाख रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) तथा सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (सीएडीडब्ल्यूएम) के तहत इस परियोजना के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 147 करोड़ रुपये की राशि राज्य को प्राप्त हो सकेगी.