जयपुर. देशभर में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण अन्य वस्तुएं भी महंगी होती जा रहीं हैं. इससे आम जनता परेशान हो रही है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर मोर्चा खोला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूरे देश में भारतीय मजदूर संघ की ओर से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
भारतीय मजदूर संघ के सदस्य गुरुवार दोपहर जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. संघ ने पेट्रोल-डीजल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग रखी. प्रदर्शन के दौरान एक महिला ने अपने सिर पर सिलेंडर रखकर केंद्र सरकार का विरोध किया.
पढ़ें:चिदंबरम का वित्त मंत्री पर निशाना, कहा- किसानों की समस्या को समझने के लिए गांवों में नंगे पैर टहलें
भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लोग शारीरिक और मानसिक रूप से पहले ही परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर जनता के हितों की अनदेखी कर लगातार महंगाई में वृद्धि की जा रही है. दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्य में बढ़ोतरी के नाम पर देश में खाद्य तेलों और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है.
समय रहते कीमतों पर नियंत्रण होना चाहिए था लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है और जनता का शोषण किया जा रहा है. बीएमएस ने कहा कि कंपनियां आपसी सांठगांठ कर कृत्रिम रूप से मूल्य बढ़ा कर अनुचित लाभ कमाने का प्रयास कर रही है. भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर के माध्यम से मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है.