राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

15 फरवरी से शुरू होगी बहरोड़ यूनिट, पर्यटन निगम की पूरी तैयारी - राजस्थान रोडवेज

15 फरवरी से बहरोड़ यूनिट को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग की यूनिट के पुनर्गठन कुछ बंद यूनिट को दोबारा शुरू करने के लिए भी धन की जरूरत थी. इसी कड़ी में पर्यटन निगम ने रतनपुर और बहरोड़ जैसी यूनिट को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Tourism development corporation
15 फरवरी से फिर से शुरू होगी बहरोड़ यूनिट

By

Published : Feb 9, 2021, 7:49 PM IST

जयपुर.पर्यटन विभाग और उससे जुड़ी यूनिट के लिए एक अच्छी खबर भी है. पर्यटन निगम की ओर से पिछले कई सालों से बंद पड़ी अपनी होटल और यूनिट को दोबारा से शुरू करने के प्लान भी बना लिए गए हैं. पर्यटन विकास निगम की ओर से आरटीडीसी की एक महत्वपूर्ण यूनिट बहरोड़ यूनिट को दोबारा से शुरू करने का प्लान बनाया गया है.

बता दें कि 15 फरवरी से बहरोड़ यूनिट को दोबारा से शुरू करने की तैयारी पर्यटन विकास निगम की ओर से चल रही है. प्रदेश में पर्यटन निगम की कुल 75 यूनिट हुआ करती थी. जिनमें से कई बहुत लंबे समय से बंद है तो कई घाटे में चल रही है और कुछ यूनिट को पीपीपी मोड पर लाइसेंस देने की पर्यटन निगम योजना भी बना रहा है. पर्यटन निगम की ओर से प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है.

15 फरवरी से फिर से शुरू होगी बहरोड़ यूनिट

15 यूनिट को निजी होटल से प्रतिस्पर्धा के लिए सुविधा संपन्न बनाने और उनके जीर्णोंद्धार के लिए राशि की दरकार बताई गई थी. इसके साथ ही पर्यटन विभाग की यूनिट के पुनर्गठन कुछ बंद यूनिट को दोबारा शुरू करने के लिए भी धन की जरूरत थी. इसी कड़ी में पर्यटन निगम ने रतनपुर और बहरोड़ जैसी यूनिट को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया है.

पढ़ें-सिंघवी के बयान से भाजपा में गुटबाजी हुई तेज...पूनिया बोले- ये है सियासी बयान, नहीं मानते गंभीर

पर्यटन निगम के कार्यकारी निदेशक वित्त होशियार सिंह का कहना है कि बहरोड़ यूनिट को15 फरवरी से दोबारा से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. रोडवेज की बसों को यहां पर रुका भी जाएगा. इसके एवज में पर्यटन निगम ने भी हाल ही में राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को पर्यटन निगम की होटलों में किराए में छूट देने की घोषणा भी की थी. जिसके बाद 15 फरवरी से पर्यटन निगम के द्वारा बहरोड़ यूनिट को दोबारा शुरू किया जाएगा.

वहीं पर्यटन विभाग के कार्यकारी निदेशक वित्त होशियार सिंह का कहना है कि पिछले कई वर्षों से बहरोड यूनिट बंद पड़ी हुई थी. लेकिन रोडवेज की ओर से इसे चालू करने की मांग की गई थी. जिसके बाद पर्यटन विकास निगम की ओर से बहरोड़ यूनिट को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया गया है. अब 15 फरवरी से बहरोड़ यूनिट दोबारा शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details