जयपुर.पर्यटन विभाग और उससे जुड़ी यूनिट के लिए एक अच्छी खबर भी है. पर्यटन निगम की ओर से पिछले कई सालों से बंद पड़ी अपनी होटल और यूनिट को दोबारा से शुरू करने के प्लान भी बना लिए गए हैं. पर्यटन विकास निगम की ओर से आरटीडीसी की एक महत्वपूर्ण यूनिट बहरोड़ यूनिट को दोबारा से शुरू करने का प्लान बनाया गया है.
बता दें कि 15 फरवरी से बहरोड़ यूनिट को दोबारा से शुरू करने की तैयारी पर्यटन विकास निगम की ओर से चल रही है. प्रदेश में पर्यटन निगम की कुल 75 यूनिट हुआ करती थी. जिनमें से कई बहुत लंबे समय से बंद है तो कई घाटे में चल रही है और कुछ यूनिट को पीपीपी मोड पर लाइसेंस देने की पर्यटन निगम योजना भी बना रहा है. पर्यटन निगम की ओर से प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है.
15 यूनिट को निजी होटल से प्रतिस्पर्धा के लिए सुविधा संपन्न बनाने और उनके जीर्णोंद्धार के लिए राशि की दरकार बताई गई थी. इसके साथ ही पर्यटन विभाग की यूनिट के पुनर्गठन कुछ बंद यूनिट को दोबारा शुरू करने के लिए भी धन की जरूरत थी. इसी कड़ी में पर्यटन निगम ने रतनपुर और बहरोड़ जैसी यूनिट को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया है.