राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्रग्स रैकेट का खुलासा करवाने वाले विधायक बिधूड़ी बोले- मुझे जान का खतरा, लेकिन मेरा 'मिशन' जारी रहेगा - बिधूड़ी को जान से मारने की धमकी

ड्रग्स रैकेट पकड़वाने वाले विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है. इससे जुड़े लोगों से मुझे धमकी मिल रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं और इस लड़ाई को बहुत आगे तक ले जाऊंगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिधूड़ी ने कई खुलासे किए.

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 30, 2019, 8:50 PM IST

जयपुर.चित्तौड़गढ़ के बेगूं सीआई वीरेंद्र के डोडा चूरा बेचने के रैकेट में विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को शामिल करने के लिए रिश्वत देने के मामले में आरोपी सीआई सलाखों के पीछे है. लेकिन इस मामले में बेगूं विधायक ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बिधूड़ी ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

बेगूं विधायक का सनसनीखेज खुलासा

उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों पर भी दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही विधायक ने कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता. वह केवल भगवान से डरते हैं, क्योंकि मारने वाला भी वही है और बचाने वाला भी. बिधूड़ी ने कहा कि इस रैकेट को एक्सपोज करना जरूरी था और इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने भी उन्हें बधाई दी. लेकिन इस सिस्टम को खत्म करना होगा, अब इस लड़ाई में उनके साथ राजस्थान की जनता भी जुड़ गई है.

पढ़ें : गहलोत सरकार का ध्यान विकास पर नहीं तबादला 'उद्योग' पर है : किरण माहेश्वरी

राजेंद्र बिधूड़ी ने कहा कि पहले सरकार आती थी, लेकिन पिछली वसुंधरा सरकार के समय डोडा चूरा जलाने का काम आबकारी, नारकोटिक्स विभाग मिलकर करने लगे. जिसमें जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है. बेगूं विधायक ने कहा कि अधिकारी लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक्सपोज किया है. विधायक ने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने या फिर उन्हें मारे जाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मैंने पहले भी इस्तीफा दिया था और अब भी जेब में लेकर चलता हूं.

अगर भ्रष्ट सिस्टम से लड़ने के लिए उन्हें कितना भी विरोध झेलना पड़ेगा तो वह इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि मामले में कार्रवाई हो रही है, लेकिन इस बात का दुख है कि इस मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों पर अब भी कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मामले की शिकायत पर कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details