राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, 151 शाखाएं रहीं बंद - rajasthan news

जयपुर में सोमवार को फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल की. इस दौरान प्रदेश भर में 150 से अधिक बैंक से जुड़ी शाखाओं में कार्य बंद रहा. इसके अलावा बैंक कर्मियों को आर्थिक परिलाभ भी मुहैया करवाया जाए. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर प्रदेश भर में 500 से अधिक कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहे.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Oct 5, 2020, 9:24 PM IST

जयपुर.फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के आह्वान पर सोमवार को प्रदेशभर में यूनियन से जुड़े बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे और इस दौरान प्रदेश भर में 150 से अधिक बैंक से जुड़ी शाखाओं में कार्य बंद रहा. फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं और इसी के तहत सोमवार को फेडरेशन के आह्वान पर बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे फेडरेशन की मांग है कि कर्मचारियों की समुचित भर्ती की जाए जिसमें लिपिक वर्ग अधीनस्थ और सफाई सुरक्षा प्रहरी शामिल है.

इसके अलावा बैंक कर्मियों को आर्थिक परिलाभ भी मुहैया करवाया जाए. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में 500 से अधिक कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर हैं. बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के महासचिव आरजी शर्मा ने बताया कि हड़ताल के तहत राजस्थान के सभी 150 शाखाओं में कर्मचारी पूर्ण रूप पर हड़ताल पर रहे. साथ ही जयपुर, जोधपुर आंचलिक कार्यालय कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, गंगानगर की सभी जिला स्तर की शाखाओं पर कर्मचारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

पढ़ें-बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं...'हल्ला बोल' कार्यक्रम से कई नेता रहे गायब

फेडरेशन से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि बैंक कर्मियों की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन बैंक प्रबंधन को दिया गया है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में बैंक प्रबंधन पर कर्मचारियों ने अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details