राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा जल्द होगी शुरु, दोहरीकरण कार्य के चलते किया गया था रद्द - chandigarh to bandra rail

रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मारवाड़ रेलखंड पर 11 फरवरी से दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से बांगड़ग्राम सेंदड़ा स्टेशनों के बीच 25 फरवरी तक और जयपुर मंडल के बांदीकुई-डिगावडा स्टेशनों के बीच 27 फरवरी तक दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है.

लवे प्रशासन, jaipur news, अजमेर मारवाड़ रेलखंड
बांद्रा टर्मिनस -चंडीगढ़ बांद्रा- टर्मिनस रेल सेवा होगी पुनः संचालित

By

Published : Feb 18, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:40 AM IST

जयपुर.दोहरीकरण कार्य के चलते जिस बांद्रा टर्मिनस- चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा को 23 फरवरी और 24 फरवरी को रद्द किया गया था, अब दोबारा चलाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि, अजमेर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस- चंडीगढ़ रेल सेवा को 24 फरवरी और गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस को 23 फरवरी के लिए रद्द किया गया था. अब उसे वापस संचालित किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

बांद्रा टर्मिनस -चंडीगढ़ बांद्रा- टर्मिनस रेल सेवा होगी पुनः संचालित

पढ़ें.अधिकारी सरकार के नीचे काम करते हैं, इसलिए गलतफहमी में ना रहेंः खाचरियावास

बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरीः-

रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए, गाड़ी संख्या 14311/ 14312 /14321/ 14322 बरेली- भुज -बरेली एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

डिब्बे की बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाणा, अहमदाबाद, गांधीधाम और दूसरे स्टेशनों के यात्रियों को हर फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक मिल सकेंगी.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details