बस्सी (जयपुर). जयपुर के ग्रामीण इलाके बस्सी में पानी के लिए दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़े में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सोशल मीडिया पर अब मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बस्सी के तूंगा थाना इलाके के बल्लूपुरा गांव में पानी की बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे को लाठी-डंडों से घेरकर पीटा. इस दौरान लोगों ने महिला को भी नहीं बख्शा. वीडियो में एक व्यक्ति लगातार महिला को न मारने की गुहार लगाता नजर आया.
पढ़ें- खुलासा : जीजा के 20.50 लाख रुपये पर फिसल गई थी साले की नियत...साजिश के तहत करवाया था खुद पर हमला, साथी रकम लेकर फरार
इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. महिला के अलावा एक अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को उपचार के लिये जयपुर रेफर किया गया है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी लेकर महिला पर हमला कर रहे हैं.
इस सम्बंध में पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार यहां बीसलपुर का पानी सप्लाई होता है. यहां बीसलपुर प्वाइंट पर पानी भरने की बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया. गौरतलब है कि जयपुर के बस्सी इलाके में पेयजल का संकट रहता है.
बुधवार को करेंगे तुंगा थाना का घेराव
घटना को लेकर बल्लूपुरा गांव में देर रात तक ग्राम वासियों की मीटिंग चली. बैठक में यह तय किया गया कि बुधवार सुबह 10 बजे तुंगा थाना का घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रामीण दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.