चौमूं (जयपुर).राजधानी के हरमाड़ा इलाके में एक ऐसा वाकया सामने आया है. जिसमें एक युवक को भूत-प्रेत निकलवाना और पारिवरिक समस्याओं का निस्तारण करवाना भारी पड़ गया.
जिसमें टोने-टोटके करने वाले बाबा ने रुपए नहीं देने पर पीड़ित युवक पर जलती आग के अंगारे फेंक कर हमला कर दिया. आग डालने के बाद युवक के हाथ, कान झुलस गए और बाल भी जल गए. पीड़ित रमेश कुमार मीणा ने बाबा फूलचंद मीणा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:राजस्थान में समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी...किसानों को मिल रहा अच्छा भाव
जानकारी मुताबिक उदयपुरिया गांव निवासी पीड़ित रमेश कुमार पारिवारिक समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए चतरपुरा गांव में टोने-टोटके करने वाले बाबा फूलचंद के पास गया था. जहां बाबा ने उसपर भूत-प्रेत का साया होने की बात कही.
भूत-प्रेत निकालने के नाम पर बाबा ने पीड़ित रमेश से 50 हजार रुपए की रकम मांगी. जिसपर रमेश ने 50 हजार रुपए देने से मना किया. इसपर बाबा को गुस्सा आ गया और बाबा ने जलती हुई आग के अंगारे रमेश पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
कलेक्टर-SP के साथ मुख्य सचिव निरंजन आर्य करेंगे VC, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लेंगे फीडबैक
मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan) के सभी कलेक्टर, एसपी, संभागीय आयुक्त और आईजी रेंज के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. इस दौरान वे सभी अधिकारियों से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं (flagship plans) का फीडबैक लेंगे.