जयपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखकर उनका ध्यान थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों की समस्या की ओर आकर्षित किया है.
थैलेसीमिया पीड़ितों की आवाज बने अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र
थैलेसीमिया पीड़ित के लिए उपयोगी इंजेक्शन की सप्लाई के लिए भाजपा राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. सप्लाई नहीं होने से मरीज महंगी कीमत पर इंजेक्शन बाहर से खरीदकर उपचार करवाने को मजबूर हैं.
पत्र में खासतौर पर रोगियों के उपचार में सहायक डेस्फेरल इंजेक्शन की सप्लाई नहीं होने से हो रही परेशानी का जल्द समाधान कराने की मांग की गई है. दरअसल थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित मरीजों को बीते कई माह से सरकारी अस्पताल में डेस्फेरल इंजेक्शन की सप्लाई नहीं मिल पा रही है, इसके चलते मरीजों को महंगी कीमत पर इंजेक्शन बाहर से खरीदकर उपचार करवाना पड़ रहा है.
ऐसे में कई मरीजों के लाखों रुपए इस उपचार में ही खर्च हो गए. डेस्फेरल इंजेक्शन का उपयोग थैलेसीमिया पीड़ित के शरीर में आयरन तत्व को कम करने के लिए किया जाता है. इन रोगियों को निश्चित अंतराल में खून चढ़ाना होता है, जिससे इनके शरीर में आयरन तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है. जिसे नियंत्रण में रखने के लिए इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है.