राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर : जयपुर में ETV भारत ने खोली ODF की पोल...स्वायत्त शासन विभाग ने लिया संज्ञान, अब होगी बड़े स्तर पर मॉनीटरिंग - maintain ODF continuity in rajasthan

स्वायत्त शासन विभाग ने जयपुर में ओडीएफ की निरंतरता को बनाए रखने और मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि ETV भारत ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर जयपुर के ODF की सच्चाई पर एक ग्राउंड रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें लोग खुले में शौच जाते हुए कैमरे में कैद हुए थे. अब स्वायत्त शासन विभाग ने ODF व्यवस्था की मॉनीटरिंग के आदेश दिए हैं.

शौचालय बनाने का दावा फेल, Rajasthan Autonomous Government Department
स्वायत्त शासन विभाग ने दिए ODF मॉनिटरिंग के निर्देश

By

Published : Nov 29, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 4:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करार देने के बावजूद ODF की हकीकत ETV भारत ने बेपर्दा की थी, अब खबर का असर देखने को मिला है. स्वायत्त शासन विभाग ने जयपुर में ओडीएफ की निरंतरता को बनाए रखने और मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि ETV भारत ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर जयपुर के ODF की सच्चाई पर एक ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें लोग विधानसभा के पास कठपुतली ग्राउंड के अलावा जयपुर में कई स्थानों पर खुले में शौच जाते हुए कैमरे में कैद हुए थे.अब स्वायत्त शासन विभाग ने ODF व्यवस्था की मॉनीटरिंग के आदेश दिए हैं.

स्वायत्त शासन विभाग ने दिए ODF मॉनिटरिंग के निर्देश

अब प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश

हालांकि स्वायत्त शासन विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा के दौरान खुले में शौच से मुक्त शहर के क्रम में प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक अति आवश्यक आदेश जारी करते हुए कच्ची बस्तियों के आसपास व्यवस्था को और अधिक माकूल बनाने, ओडीएफ पॉइंट को चिह्नित करते हुए वहां शौचालय व्यवस्था और नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं राजधानी जयपुर को मॉडल शहर के रूप में कठपुतली नगर कच्ची बस्ती, जयपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के एरिया और अन्य कच्ची बस्तियों में सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

बता दें कि भारत सरकार द्वारा मार्च 2021 तक प्रत्येक शहर को ओडीएफ प्लस और 3 स्टार रेटिंग प्रमाणित करवाए जाने का लक्ष्य दिया है. ऐसे में अब स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के सभी शहरों को ओडीएफ प्लस और 3 स्टार रेटिंग के लिए स्वयं के स्तर से प्रोटोकॉल के अनुसार घोषित कर भारत सरकार को आवेदन प्रस्तुत करने और थर्ड पार्टी द्वारा शहर को प्रमाणीकरण किया जा सके, इस योग्य बनाने के लिए निर्देशित किया है.

पढे़ं-बांदीकुई से दीगावडा और बस्सी से कनकपुरा तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों का CRS इंस्पेक्शन पूरा, अब हरी झंडी का इंतजार

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त करार दिया गया है. उस पर तुर्रा ये कि राजधानी जयपुर समेत उदयपुर, अजमेर, डूंगरपुर, जोधपुर की ओडीएफ प्लस रैंकिंग है. लेकिन प्रदेश की विधानसभा से महज 400 मीटर की दूरी पर कठपुतली नगर के लोग बेधड़क खुले में शौच जाते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए थे, यह ग्राउंड नगर निगम से भी महज 900 मीटर की दूरी पर है.

ये हालात तब दिखे जबकि प्रदेश के 25 नगरीय निकाय को ओडीएफ प्लस रैंक मिली है. इसके साथ ही राज्य सरकार का हर गांव हर शहर में पर्याप्त शौचालय बनाने का दावा करती है, लेकिन ये दावा राजधानी जयपुर में ही फेल साबित होता दिखाई दिया. ओडीएफ प्लस रैंकिंग की हकीकत शहर के ओपन डिफेकेशन स्पोट का जायजा लेने पर बेपर्दा हुई.

हवामहल जोन में आमेर क्षेत्र के सागर के नजदीक, नाहरगढ़ की पहाड़ियां, गैटोर की छतरियों के पास, विद्याधर नगर जोन में द्रव्यवती नदी के निकट भी लोग खुले में शौच जाते नजर आए थे.

Last Updated : Nov 30, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details