राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी की वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी - जयपुर में मारपीट

जयपुर में पार्किंग में काम करने वाले एक कर्मचारी के से साथ दिनदहाड़े मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. कुछ युवक लोहेनुमा वस्तु से पीड़ित के साथ मारपीट कर रहे हैं. वारदात शास्त्री नगर थाना इलाके के सरकारी कांवटिया हॉस्पिटल की पार्किंग ग्राउंड की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jaipur news,  rajasthan news
जयपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी की वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Mar 14, 2021, 7:50 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाशों का वीडियो सामने आया है. बदमाश दिनदहाड़े गुंडागर्दी कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार में सवार होकर आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने पार्किंग में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ आते ही मारपीट करना शुरू कर दी. वीडियो शास्त्री नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है, जो कि कांवटिया अस्पताल के बाहर पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पढ़ें:जयपुर में हवाला कर्मचारी से 45 लाख रुपए लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने शास्त्री नगर थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बता दें कि यह पूरी घटना जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी कांवटिया हॉस्पिटल की पार्किंग ग्राउंड की है. जहां पर अज्ञात युवकों ने कार से कुछ लोहेनुमा वस्तु निकालकर वहां काम करने वाले कर्मचारी पर वार कर दिया. इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. जिसके बाद वहां से यह सभी लोग कार लेकर मौके से फरार हो गये. बताया जा रहा है कि जयपुर के जनाना हॉस्पिटल की कार पार्किंग के दौरान मनमाने पैसे वसूले गये थे. जिसकी शिकायत युवक ने अस्पताल प्रशासन से की थी.

जयपुर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी की वारदात सीसीटीवी में कैद

उसी से नाराज होकर बदमाशों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने शास्त्री नगर थाने में खिलाफ रिपोर्ट दी है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के आलाधिकारी भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की स्पेशल टीम तैयार की गई है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details