राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहायक आचार्यों ने मनाया दिवाली मिलन समारोह, रखी अपनी मांगें - पीएचडी

जयपुर में सरकारी कॉलेजों के नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने दीपावली स्नेह समारोह का आयोजन किया. इस दौरान बीच प्रोफेसर ने कमिश्नर के सामने अपनी मांगें भी रखी. वहीं, इस कार्यक्रम में कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ मौजूद रहे.

दीपावली स्नेह समारोह, jaipur latest news

By

Published : Oct 20, 2019, 6:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मानविकी पीठ सभागार में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ मौजूद रहे. इसी बीच प्रोफेसर ने कमिश्नर के सामने अपनी मांगें रखी. जिसमें मुख्य मांग यूजीसी नियमअनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर का प्रोबेशन दो वर्ष की बजाए एक वर्ष किया जाए और ग्रीष्मकालीन अवकाश या अन्य अवकाश को बुलाए जाने पर पीएल दिया जाए.

जयपुर में आचार्यों ने मनाया दिवाली मिलन समारोह

साथ ही उन्होंने कहा कि एकेडमिक लीव देने का स्पष्ट लेटर दोबारा निकाला जाए. प्रोबेशन के दौरान पीएचडी या अन्य शोध कार्य के लिए टीआरएफ दिया जाए. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नॉन टीचिंग स्टाफ लगाए जाए. विश्वविद्यालय व आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के रुके परिणाम को जल्द निकलवाकर शीघ्र नियुक्तियां दी जाए.

सहायक आचार्य विजय गठाला ने बताया कि दीवाली मिलन समारोह के साथ सभी ने अपनी मांगे कॉमिशनर के सामने रखी. जिसमें आयुक्त ने आश्वासन दिया है. वहीं, आयुक्त बोरड़ ने आचार्यों को काम के प्रति उत्साहित किया और बेहतर परिणाम देने के लिए कहा.

पढ़ें- पीएम मोदी ने 'वैष्णव जन' पर ETV भारत की विशेष प्रस्तुति को किया प्रदर्शित

इस दौरान बोरड़ ने मंच से कहा कि कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाए ताकि स्टूडेंट्स को निजी कोचिंग में ना जाना पड़े. परेंट्स टीचर्स मीटिंग को प्रभावी बनाने की बात भी कही. स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी देने को कहा, कॉलेजों की अन्य गतिविधियों के साथ कौशल विकास योजना के तहत स्टूडेंट्स को मोटीवेट किया जाए ताकि स्टूडेंट्स खुद का काम शुरू कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details