जयपुर.प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मानविकी पीठ सभागार में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ मौजूद रहे. इसी बीच प्रोफेसर ने कमिश्नर के सामने अपनी मांगें रखी. जिसमें मुख्य मांग यूजीसी नियमअनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर का प्रोबेशन दो वर्ष की बजाए एक वर्ष किया जाए और ग्रीष्मकालीन अवकाश या अन्य अवकाश को बुलाए जाने पर पीएल दिया जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि एकेडमिक लीव देने का स्पष्ट लेटर दोबारा निकाला जाए. प्रोबेशन के दौरान पीएचडी या अन्य शोध कार्य के लिए टीआरएफ दिया जाए. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नॉन टीचिंग स्टाफ लगाए जाए. विश्वविद्यालय व आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के रुके परिणाम को जल्द निकलवाकर शीघ्र नियुक्तियां दी जाए.