जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी उफान के बीच सचिन पायलट गुट के विधायकों की ओर से हाईकोर्ट में लगाए गए याचिका पर निर्णय को 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा गया है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी साफ कर दिया है कि वो भी 24 जुलाई तक फिलहाल इंतजार करेंगे और हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.
दरअसल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की याचिका पर ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने 19 विधायकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन इस बीच कुछ विधायक हाईकोर्ट की शरण में चले गए. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने भी अपना निर्णय फिलहाल स्थगित रखा. अब इस पूरे मामले पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना निर्णय सुरक्षित रखा है और स्पीकर से भी तब तक याचिका पर कोई निर्णय नहीं सुनाने का आग्रह किया है.