जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एनआरसी का अभी कोई रास्ता तैयार नहीं हुआ है और उस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि एनआरसी को लेकर कांग्रेस पार्टी देश में अफवाह फैला रही है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने पलटवार किया है.
पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर कहा कि भाजपा जवाब दे कि संसद के फ्लोर पर बोलने वाले गृह मंत्री अमित शाह सही है या फिर जनसभा में बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही हैं. टाक ने कहा कि संसद के फ्लोर पर गृहमंत्री एनआरसी को लेकर बोल रहे हैं और मैं सांसद रह चुका हूं. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि संसद की हर प्रोसेडिंग का एक मायना होता है. आज जब जनता का दवाब पर रहा है है तो भाजपा यह भाषा बोलने लगी है.