जयपुर. ग्रीन एनर्जी के लिए घरेलू रुफटॉप सोलर (domestic rooftop solar) को बढ़ावा दिया जाएगा. जिसके अनुदान के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस और सीएमडी आरआरईसी डा. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि घरेलू रुफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना के लिए अब विभागीय वेबसाइट पर 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. अनुदानित रुफटॉप सोलर संयत्र की स्थापना 17 सितंबर तक की जा सकेगी. प्रदेश में में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और आम नागरिकों को घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी डा. सुबोध अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण अनुदान अवधि को बढ़ाया गया है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक लाभ उठा सके. राज्य में रिन्यूवल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इससे अधिक अधिकतम 10 किलोवाट के रुफटॉप प्लांट लगाने पर 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और उससे अधिक पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है.
पढ़ें-जयपुर: बांसखो CHC केंद्र में एक्सरे मशीन का बस्सी विधायक ने किया उद्घाटन
उन्होंने बताया कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और रेजिडेंसियल वेल्फेयर एसोसिएशन सोसायटी में रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए भी अनुदान की सुविधा है और 20 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. रेजिडेंसियल क्षेत्र में अधिकतम 10 किलोवाट के रुफटॉप सोलर प्लांट के लिए अनुदान दिया जा रहा है. राज्य में रुफटॉप सोलर प्लांट कार्यक्रम के तहत 45 मेगावाट क्षमता के प्लांट स्थापित करने का कार्यक्रम है, जिसमें जयपुर डिस्काम 25 मेगावाट, अजमेर डिस्काम 5 मेगावाट और जोधपुर डिस्काम में 15 मेगावाट घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के कार्यक्रम में से अभी तक 30 मेगावाट क्षमता के 4500 से अधिक रुफटॉप संयत्र स्थापित करने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है.