राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ग्रीन एनर्जी के लिए घरेलू रुफटॉप सोलर को दिया जाएगा बढ़ावा, अनुदान के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन - Domestic Rooftop Solar Plant

राजस्थान में लोगों से अपने छतों पर सोलर लगाने के लिए अपील की जा रही है. इसके लिए सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जा रहा है. घरेलू रुफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना के लिए अब विभागीय वेबसाइट पर 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.

Domestic Rooftop Solar Plant,  Rajasthan Solar Energy
रुफटॉप सोलर

By

Published : Jun 12, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. ग्रीन एनर्जी के लिए घरेलू रुफटॉप सोलर (domestic rooftop solar) को बढ़ावा दिया जाएगा. जिसके अनुदान के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस और सीएमडी आरआरईसी डा. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि घरेलू रुफटॉप सोलर संयत्रों की स्थापना के लिए अब विभागीय वेबसाइट पर 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. अनुदानित रुफटॉप सोलर संयत्र की स्थापना 17 सितंबर तक की जा सकेगी. प्रदेश में में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और आम नागरिकों को घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी डा. सुबोध अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण अनुदान अवधि को बढ़ाया गया है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक लाभ उठा सके. राज्य में रिन्यूवल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. इससे अधिक अधिकतम 10 किलोवाट के रुफटॉप प्लांट लगाने पर 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और उससे अधिक पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है.

पढ़ें-जयपुर: बांसखो CHC केंद्र में एक्सरे मशीन का बस्सी विधायक ने किया उद्घाटन

उन्होंने बताया कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और रेजिडेंसियल वेल्फेयर एसोसिएशन सोसायटी में रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए भी अनुदान की सुविधा है और 20 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. रेजिडेंसियल क्षेत्र में अधिकतम 10 किलोवाट के रुफटॉप सोलर प्लांट के लिए अनुदान दिया जा रहा है. राज्य में रुफटॉप सोलर प्लांट कार्यक्रम के तहत 45 मेगावाट क्षमता के प्लांट स्थापित करने का कार्यक्रम है, जिसमें जयपुर डिस्काम 25 मेगावाट, अजमेर डिस्काम 5 मेगावाट और जोधपुर डिस्काम में 15 मेगावाट घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांट लगाने के कार्यक्रम में से अभी तक 30 मेगावाट क्षमता के 4500 से अधिक रुफटॉप संयत्र स्थापित करने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है.

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 470 मेगावाट क्षमता के घरेलू, औद्योगिक, संस्थानिक एवं अन्य क्षेत्र में रुफटॉप सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमलोगों को रुफटॉप सोलर प्लांट के लाभों की जानकारी देने के साथ ही सरकार द्वारा देय अनुदान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के समन्वित प्रयास करने होंगे.

पढ़ें-ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती-2020: अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए आखिरी मौका

उन्होंने बताया कि घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांट से जहां घरेलू छत का ही बिजली उत्पादन में उपयोग हो पाता है वहीं विद्युत लागत में कमी आती है. लाभार्थियों को सरकार प्लांट स्थापित करने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाता है, ताकि बिजली का बिल कम हो जाता है और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिल सके.

गौरतलब है कि घरेलू रुफटॉप सोलर प्लांट आसानी से छत पर स्थापित किया जा सकता है और उससे छत पर किसी तरह का अवरोध भी नहीं होता और उसके प्लांट के नीचे के स्थान को बागवानी व अन्य कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. इसके साथ ही राजस्थान के सभी हिस्सों में रुफटॉप सोलर के अनुकूल स्थितियां होने से इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details