जयपुर.प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार रात भाजपा ने अपने सोशल मीडिया विभाग के सभी 44 जिलों के के संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर सोशल मीडिया विभाग प्रदेश संयोजक योगेंद्र सिंह ने नए ये घोषणा की. विभाग में हर जिले में संयोजक के साथ दो सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं.
जारी की गई सूची में भरतपुर में आशीष खंडेलवाल, सवाई माधोपुर में राम लखन गुर्जर, करौली में बबलू घेंघट, धौलपुर में रितिक वर्मा, डूंगरपुर में नीरव जोशी, उदयपुर शहर में प्रदीप विजयवर्गीय, उदयपुर देहात में जगदीश खेरलिया, राजसमंद में फुलेश भार्गव, बांसवाड़ा में देवेंद्र सिंह चौहान, चित्तौड़गढ़ में मुकेश कुमार माली, प्रतापगढ़ में निशील छेरियां, जयपुर दक्षिण उत्तर में दीपक बोबाड़, जयपुर शहर में मनीष शर्मा, जयपुर दक्षिण देहात में देवेंद्र शर्मा, सीकर में विष्णु काबरा, झुंझुनू में सुभाष सैनी को जिम्मेवारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Connection To Assembly Election 2022 : शुरू हो गई सियासत, राजस्थान की राजनीति पर क्या पड़ेगा असर?...BJP दिग्गजों की राय अलग-अलग
दौसा में नरेश शर्मा, अलवर उत्तर में वीरू भारद्वाज, अलवर दक्षिण में विजय कोली, कोटा शहर में राकेश निर्मल सेन, कोटा देहात में देवेंद्र सिंह भाटी, बूंदी में प्रवीण सिसोदिया, बारां में सोनू खींची, झालावाड़ में रवि मेहर, जोधपुर शहर में लक्ष्मण भाटी, जोधपुर देहात उत्तर में सुनील बिश्नोई, जोधपुर दक्षिण देहात में इमरान पठान, जालौर में चंद्रकांता सुंदेशा, पाली में अरविंद सिनला,जैसलमेर में आकाश ओझा, बालोतरा में महेंद्र लखारा, बाड़मेर में रमेश सिंह, सिरोही में कैलाश मेघवाल, अजमेर शहर में अनिल असनानी, अजमेर देहात में सर्वेश्वर शास्त्री, टोंक में गणेश हिंदू, भीलवाड़ा में अजीत केसावत, नागौर शहर में सुनील बिश्नोई, नागौर देहात में रामचंद्र मुंडा, हनुमानगढ़ में गुरविन्द मान, श्रीगंगानगर में सुरेंद्र गोदारा, बीकानेर देहात में पवन स्वामी, बीकानेर शहर में विक्रम राजपुरोहित और चूरू में रमेश शर्मा को सोशल मीडिया विभाग का जिला संयोजक बनाया है.