जयपुर.जिले की एमआई रोड पर स्थित अमरापुर स्थान सिंधी समाज का ये धार्मिक स्थल ना सिर्फ अपनी सांस्कृतिक मेले और आयोजनों बल्कि यहां पर मिलने वाले पुलाव प्रसादी के लिए भी प्रसिद्ध है. अब यही पुलाव प्रसादी बेसहारा और गरीब लोगों के लिए उनकी भूख खत्म करने का सहारा बने हुए हैं, यहां हर दिन 8 से 10 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें चरक भवन में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के मरीजों के लिए सब्जी चपाती और जरूरतमंदों के लिए पुलाव तैयार किए जाते हैं.
अमरापुर धाम के नंदलाल महाराज बताते हैं कि संत टेऊंराम के कथन और भगत प्रकाश जी महाराज की प्रेरणा पर सालों से यहां सेवा का कार्य किया जा रहा है. अभी कोरोना वायरस के चलते हजारों जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं हर दिन हजारों लोगों का भोजन तैयार कर शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचाया जा रहा है. इसमें पुलिस प्रशासन और सेवादार अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :पुलिस की सराहनीय पहल, खुद बनाकर करा रही गरीबों को भोजन