राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी संकट के बीच विधायक विजयपाल मिर्धा का कुछ यूं मनाया गया Birthday - विजयपाल मिर्धा जन्मदिन

जहां एक तरफ प्रदेश में सियासी संकट का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ विधायक भी बाड़ेबंदी में हैं. ऐसे में वे अपने परिवार से दूर होते हुए भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. बुधवार को विधायक विजयपाल मिर्धा ने राजधानी में स्थित होटल में ही अपना जन्मदिन मनाया.

rajasthan political drama  Rajasthan Political crisis  jaipur news  rajasthan politics  gehlot government
विजयपाल मिर्धा का Birthday...

By

Published : Jul 15, 2020, 10:48 PM IST

जयपुर.एक ओर जहां प्रदेश में जबरदस्त सियासी संकट चल रहा है. ऐसे में हालात यह है कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों की सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के फेयरमाउंट होटल में बाड़ेबंदी कर रखी है. वहीं दूसरी ओर पायलट कैंप के विधायकों को मानेसर में कैंप करवाया गया है.

विजयपाल मिर्धा का Birthday...

एक ओर जहां दोनों कैंप अपना अस्तित्व बचाने के लिए सियासी संकट से दो-चार हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कुछ विधायकों को मजबूरी में जन्मदिन भी सियासी बाड़ेबंदी में ही मनाना पड़ रहा है. बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला फेयरमाउंट होटल में. यहां डेगाना से कांग्रेस विधायक विजयपाल मिर्धा का जन्मदिन मनाया गया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान सियासी ड्रामा: ITC ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची BMW गाड़ी

इसमें रोचक बात यह है कि भले ही विजयपाल मिर्धा अपने परिवार के साथ न हों, लेकिन उनके ससुर लालचंद कटारिया इस कैंप में मौजूद हैं. क्योंकि वह भी एक कांग्रेस की तरफ से विधायक हैं. इस दौरान जन्मदिन के सेलिब्रेशन में विजयपाल मिर्धा उनके ससुर मंत्री लालचंद कटारिया, प्रशांत बैरवा, सुदर्शन सिंह रावत, हाकम अली खान, राजेंद्र यादव, मंत्री भजन लाल जाटव और मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details