राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा आदेश, सारे पर्यटकों को बाहर जाने को कहा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका

J & K सरकार ने अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के हित में सुरक्षा सलाह जारी करते हुए कहा है कि वे तुरंत अपने घरों की ओर लौट जाएं. जम्मू कश्मीर सरकार ने वहां पाकिस्तानी हमले की आशंका जताई है.

amarnath yatra

By

Published : Aug 2, 2019, 4:13 PM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की खूफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने वहां मौजूद सभी पर्यटकों को जाने को कहा है. इसके साथ ही सरकार ने एक आदेश जारी कर अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी है.

इस आदेश में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान फिदायिन हमला हो सकता है. गवर्नर के मुख्य सचिन की ओर से जारी इन आदेश में यह भी कहा गया है कि आम जन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं. जिसके तहत घाटी में मौजूद सभी पर्यटक जल्द से जल्द अपने घरों की ओर लौट जाएं.

यह आदेश तब सामने आये हैं जब हाल ही में भार के सुरक्षा सलाहकार अजीत ढोभाल ने कश्मीर में भारी सैन्य बल तैनात करने के आदेश दिए थे. इसके बाद कश्मीर घाटी में सैन्य बलों की तैनाती भी जारी है. खूफिया एजेंसियों को मुताबिक नापाक दुश्मन किसी प्रकार के बड़े हमले की साजिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details