जयपुर. पूरे देश और दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. WHO ने इसे महामारी घोषित किया है और केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा. इससे रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी शनिवार शाम को प्रदेश में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया.
इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी. सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे, परिवहन के साधन संचालित नहीं होंगे. दुकाने, मॉल्स और फैक्ट्रियां भी बंद रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी, ताकि जनता को खाद्य सामग्री खरीदने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ें.कोरोना असर: भीलवाड़ा लॉक डाउन...अजमेर, नागौर में भी लॉक डाउन का 70 फीसदी असर
ईटीवी भारत ने पिंक सिटी के विद्याधर नगर इलाके का जायजा लिया. यहां की सभी दुकाने मॉल्स और दफ्तर बंद नजर आए, सड़के भी सूनी नजर आयी. आमतौर पर सुबह घूमने के लिए निकलने वाले लोग भी अपने घरों में ही रहे. इस इलाके के पार्क भी सूने दिखे. लोग सुबह घूमने के लिए भी घरों से नहीं निकले. उन्होंने घरों में ही व्यायाम किया. एक-दो लोग ही सड़क पर नजर आए, उन्होंने मुँह पर मास्क लगाया हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत की जो मुहिम है कि लोग घरों में रहें और बाहर नहीं निकलें, ताकि एक दूसरे के संपर्क में नहीं आए. जिससे कोरोना वायरस न फैले. उस मुहिम में पिंक सिटी की जनता भी उनके साथ दिखी.