राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: हरियाणा के बाद राजस्थान में जेजेपी के कदम रखने के अजय चौटाला ने दिए संकेत - जयुपर न्यूज

हरियाणा के दिग्गज नेता अजय चौटाला ने अपने जयपुर दौरे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने पैरोल, पारिवारिक आंतरिक कलह और राजनीतिक सावालों पर बेबाकी से जवाब दिए.

Ajay singh chotala execlusive interview, अजय चौटाला का इंटरव्यू

By

Published : Oct 30, 2019, 4:42 PM IST

जयपुर.हरियाणा के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के पिता अजय चौटाला मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान अजय चौटाला ने ईटीवी से खास बातचीत की. जिसमे उन्होंने कई राजनीतिक और पारिवारिक सवालों के जबाब दिए.

अजय चौटाला के साथ खास बातचीत

बता दें कि अजय चौटाला को जेल से पैरोल मिली है. जिसको लेकर कई प्रकार के राजनीतिक टिप्पणी की जा रही है. इसको लेकर अजय चौटाला ने करारा जवाब देते हुए कहा कि पैरोल हर कैदी का कानूनन अधिकार है और नुक्ताचीनी करने वाले नेता तो इसको लेकर बयान देंगे ही. लेकिन जब वह अंदर जाएंगे तभी उन्हें अंदर का पूरा सिस्टम समझ में आएगा. वहीं अपने परिवार के भीतर चल रहे आंतरिक कलह पर खुलकर कहा कि वे चाहते हैं कि परिवार एकजुट हो उसके लिए उन्होंने शुरुआत कर दी है.

ये पढें: स्पेशल स्टोरी: बूंदी के घास भैरू महोत्सव में दिखा हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन, किसी का सिर कटा तो कहीं पानी में तैरती नजर आई बाइक

अजय सिंह चौटाला के संबंध राजस्थान से भी हैं. ऐसे में राजस्थान की राजनीति में आने को चौटाला ने कहा कि पहले वह अपने घर में पार्टी को मजबूत करेंगे. मतलब हरियाणा में जेजेपी को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे और फिर उनका अगला कदम राजस्थान होगा. इसके उदाहरण में उन्होनें कहा कि धूब घास की जड़ें कभी जलती नहीं बस पानी की डॉप डालने की जरूरत है.

ये पढें: कांग्रेस एक अछूत पार्टी, समर्थन में खड़ा होकर हाथ मिलाना तो दूर की बात: अजय चौटाला

रॉबर्ट वाड्रा की जमीन और हुड्डा सरकार में हुई लैंड स्कैंडल की होगी जांच

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अजय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सरकार में हुए लैंड स्कैंडल सहित रॉबर्ट वाड्रा की जमीनों की खरीद से जुड़ी हर चीज की जांच अब कराई जाएगी. उनके अनुसार भूपेंद्र हुड्डा सरकार में प्रदेश को बर्बाद करने के कई काम हुए हैं. इस संबंध में पिछले दिनों राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. लेकिन अब प्रदेश में भाजपा और उनकी पार्टी की संयुक्त सरकार है ऐसे में पिछली सरकार में हुए गलत निर्णय की जांच भी की जाएगी.

किसान खुशहाल तो देश भी होगा खुशहाल

अजय सिंह चौटाला किसान परिवार से आते हैं. ऐसे में किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का प्रयास रहेगा कि किसान खुशहाल रहे और किसानों को एमएसपी का फायदा भी मिलता रहे. चौटाला ने कहा कि जब देश का किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा और हर वर्ग खुश रहेगा.

वहीं राजस्थान में वर्तमान गहलोत सरकार को लेकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दें और जनता के लिए खुशहाली के रास्ते खोलें. यह जनता के लिए भी अच्छा होगा और उनके लिए भी अच्छा होगा.

इंटरव्यू में अजय सिंह चौटाला ने सियासी सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया. हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन के तहत अजय सिंह चौटाला के पुत्र दुष्यंत सिंह चौटाला को Dy CM बनाया गया है. चौटाला से जब पूछा गया कि क्या वे Dy शब्द हटाने का प्रयास करेगें? इसको लेकर अजय सिंह चौटाला ने बेबाकी से कहा निश्चित तौर पर हम यह प्रयास करेंगे. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि हरियाणा में कई रिकॉर्ड उन्होंने और पार्टी ने बनाए हैं और भविष्य में पार्टी को और मजबूत करते हुए प्रयास जरुर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details